बीकानेर। भोजन और स्नेक्स हमारी जिंदगी के अटूट हिस्से हैं और त्यौंहार नजदीक हों तो ये और भी अटूट हो जाते हैं। कोई भी उत्सव स्नेक्स के बगैर अधूरा होता है उन स्नैक्स के बगैर, जिनका लुत्फ हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ उठाते हैं। चुनिंदा सामग्री से बनी लोकप्रिय बीकानेरी भुजिया हो या अलबेला आलू भुजिया, लाजवाब ऑल-इन-वन हो या नटी टेस्टी, मनचाही मूंग दाल हो या कुछ और डीबीएल (देसाई ब्रदर्स लिमिटेड) की प्रसिद्ध नमकीन पिटारा के पास हर किसी के मुंह में पानी लाने के लिए कुछ न कुछ है, जिसका मजा आप किसी भी मौके पर अपने प्रियजनों के साथ ले सकते हैं। पिटारा नमकीन के मुख्य विपणन अधिकारी अर्णब चटर्जी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि स्नैक खाने के लिए हम भारतीय किसी मौके के मोहताज नहीं होते और त्योहार नजदीक हों तब तो स्नैक्स बेहद जरूरी हो जाते हैं। 17 प्रकार के नमकीन और 5 प्रकार के चिप्स वाली हमारी उत्पाद श्रृंखला बाजारों में बेहद लोकप्रिय है। हम अपने ग्राहकों की चिंता समझते हैं और इस समय हमारा पूरा ध्यान अपने स्वादिष्ट स्नैक्स ग्राहकों तक स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से पहुंचाने पर है। हमने स्नैक्स का चिंतारहित और आनंद भरा लुत्फ देने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय किए हैं।