आईवीएफ वूमेन विंग का कुकिंग कम्पीटिशन आयोजित






 


आईवीएफ वूमेन विंग का कुकिंग कम्पीटिशन आयोजित


बेंगलुरु। इंटरनेशनल  वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) की महिला विंग की ओर से दिवाली स्पेशल कुकिंग कंपटीशन का आयोजन यहां किया गया। आईवीएफ के स्टेट प्रेसिडेंट बिपिन राम अग्रवाल की प्रेरणा से महिलाओं के प्रोत्साहन स्वरूप रचनात्मक गतिविधि के तहत यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम की समन्वयक रितु अग्रवाल रही। आईवीएफ की सेक्रेटरी ऑर्गेनाइजेशन रितु अग्रवाल के मुताबिक 6 दिवसीय इस ऑनलाइन रेसिपी कंपीटीशन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। टेक्निकल सहयोगी अंकिता अग्रवाल के संयोजन में ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया। रितु अग्रवाल ने बताया कि आईवीएफ से जुड़ी महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। करीब 1948 लोगों ने प्रतिभागियों को वोट किए। रितु ने बताया कि प्रथम पुरस्कार आँचल अग्रवाल ने जीता, जबकि द्वितीय पुरस्कार दिवीशा अग्रवाल व तृतीय पुरस्कार माया अग्रवाल ने प्राप्त किया। जूनियर शेफ़ के रूप में सुश्री निशा को पुरस्कृत किया गया। आईवीएफ के सेक्रेटरी संजीव बंशल ने आयोजन के प्रायोजक सहयोगियों क्रमशः श्रीमती शालिनी, एकता व अंशु जैन तथा तरुणा सोलंकी का आभार व्यक्त किया।