बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया राजस्थान राज्य अभिलेखागार का दौरा


 


बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने यहां राजस्थान राज्य अभिलेखागार का दौरा किया। इस दौरान अभिलेखागार के निदेशक डा. महेंद्र खडग़ावत ने राठौड़ को अभिलेखागार व विभिन्न विभागों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभिलेखागार का मुख्यालय बीकानेर में है व इसका उद्देश्य स्थायी महत्व के प्राचीन अभिलेखों को संरक्षण प्रदान करना तथा आवश्यकता पडऩे पर उसे न्यायालय, सरकार के विभागों, शोध अध्ययनकर्ताओं तथा आमजन को उपलबध करना है। अभिलेखागार में राजपूताना की तत्कालीन रियासतों एवं वर्तमान राज्य सरकार के 25 वर्ष से अधिक पुराने ऐतिहासिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अभिलेखों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा गया है। इस दौरान ख्यातिप्राप्त निशानेबाज अपूर्वी चंदेला की मां श्रीमती बिंदू चंदेला व पारंपरिक पोशाक डिजाइनर श्रीमती विनीता सिंह भी राठौड़ के साथ मौजूद रहे।