बीकानेर, 06 अक्टूबर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के आईजी आयुषमनी तिवारी दो दिवसीय भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सीमा चौकियों व बीकानेर सैक्टर मुख्यालय का दौरा कर मंगलवार को जोधपुर की ओर लौट गए। तिवारी ने यहां बॉर्डर की चौकियों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया व जवानों को कोरोना महामारी की जानकारी साझा कर जवानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बॉर्डर पर तमाम विषम एवं कठोर परिस्थितियों में डटे रहकर अपने कर्तव्य पालन करने वाले सीमा प्रहरियों की हौसला अफजाही करते हुए कहा कि बीएसएफ देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है तथा देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करना है। जिन विषम परिस्थितियों में भी वीरता के साथ बॉर्डर पर जवान डटे हुए हैं उससे बीएसएफ का नाम नित नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। तत्पश्चात् सैक्टर मुख्यालय पहुंचने पर डीआइजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान हालात की जानकारी दी। तिवारी ने क्षेत्रीय मुख्यालय के अधिकारियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा प्रबंधन पर चर्चा की तथा इसके पश्चात् अधिकारियों व जवानों से मुलाकात कर कोरोना महामारी के बारे में जानकारी साझा की। साथ ही सीमा प्रहरियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सैक्टर मुख्यालय में किए गए कार्यों की सराहना की। तिवारी ने हौसला अफजाई की कि सीमा प्रहरियों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी विजय हासिल की है एवं कोरोना महामारी पर भी विजय हासिल करेंगे।