डॉ जगदीश पारीक द्वारा लिखी पुस्तक मेटास्कील व न्यारोसाइंस पुस्तक का विमोचन किया तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने
श्री मित्र भारत संस्थान का शिक्षक एवं कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम आयोजित
जयपुर/भरतपुर। श्री मित्र भारत समाज संस्थान के तत्वावधान में शिक्षक एवं कोरोना योद्धा सम्मान 2020 भरतपुर के शहनाई मैरिज होम रणजीत नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संस्थापक अध्यक्ष भगवत कटारा के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस दौरान डॉ गर्ग ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित अनेक सामाजिक संगठनों, चिकित्सकों, नर्सेज, पुलिस विभाग के अलावा असंख्य विभागों के कर्मचारियों व भामाशाहों द्वारा सेवाए की गई तथा उनका सम्मान हम सभी को प्रेरित करता है। उन्होंने कोरोनाकाल की इस घड़ी में संस्थान द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को समाज के लिये प्रेरणादायक बताया और कहा कि भरतपुर में अच्छे कार्यों की पहल होनी चाहिए। संस्थान के महामंत्री डॉ पवन पारीक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि प्रीवेंटिव हेल्थ व शिक्षा के कार्य को डिजिटली बढ़ाया जाए। ऑनलाइन कार्यक्रम व डिजिटल भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को मूर्त रूप देने की आवश्यकता पर भी डॉ पवन ने जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ मूल सिंह राणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर, रिपुसूदन सिंह संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्रेम सिंह कुंतल जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, राम खिलाड़ी मीणा अतिरिक्त अधीक्षक विद्युत, हेल्प इंडिया के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक एवं रविकांत गुप्ता रहे। इन सभी ने संस्थान के विविध कार्यक्रमों की खूब प्रसंसा की। संस्थापक अध्यक्ष भगवत कटारा ने बताया कि नरेंद्र निर्मल के संयोजन में 35 कोरोना वारियर्स के सम्मान के बाद 30 शिक्षकों, 5 भामाशाहों तथा 5 सायकलिस्टों का सम्मान कोरोना गाइडलाइंस के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व स्तरीय हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान द्वारा सभी को मास्क वितरण किया गया तथा डॉ चंद्रप्रकाश दीक्षित द्वारा आयुर्वेदिक काढा वितरित किया गया। डॉ जगदीश पारीक द्वारा लिखी पुस्तक मेटास्कील व न्यारोसाइंस पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि व तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया।
कार्यक्रम का संचालन विष्णु पारीक ने किया। पारीक की रचना "जब-जब विपदाओं ने आकर हिंदुस्तान को घेरा है,
हमने काल के क्रूर भाल पर नव इतिहास उकेरा है.." को लोगो ने खूब सराहा। सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन भगवत कटारा ने जताया।