बीकानेर। गंगाशहर थानांतर्गत घर में घुसकर नकदी रुपए, सोने की अंगूठी, कंगन व कागजात चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया है। जनता प्याऊ के पास छोटा राणीसर बास निवासी शिवशंकर आचार्य पुत्र बैजनाथ आचार्य ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को वे घर में सो रहे थे कि रात्रि में 12 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर पीछे की तरफ से छत पर आया और घर के अंदर उसका कमरा बाहर से बंद कर दिया। दूसरे कमरे की अलमारी खोलकर उसमें से बैंक की एफडीआर, जरुरत के कागजात, घर की चाबीयां, अलमारी में रखे हुए नकदी 20000-25000 रुपए, सोने की अंगूठी, कंगन तथा बैंक लॉकर की चाबियां लेकर चला गया। इस रिपोर्ट से धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई ईश्वर सिंह के सुपुर्द की गयी।
घर में घुसकर नकदी, सोने का सामान व कागजात चोरी करने का मामला दर्ज