कोरोना से जंग लड़कर जीते कमांडेंट अमिताभ पंवार व 13 सीमा प्रहरियों ने बीएसएफ डीआइजी राठौड़ के दिशा-निर्देशन में किया प्लाज्मा डोनेट


 



 



 


बीकानेर, 06 अक्टूबर (छोटीकाशी डॉट पेज)। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सीमा प्रहरी अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए। संक्रमण के बाद कोरोना से जंग लड़कर जीते भी और उसके बाद अन्य कोरोना संक्रमितों को सहारा देने के लिए अपना प्लाज्मा भी डोनेट कर रहे हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीएसएफ के 127 वीं बटालियन के कमांडेंट अमिताभ पंवार व 13 सीमा प्रहरियों ने मंगलवार को प्लाज्मा डोनेट किया। पंवार ने बताया कि बीएसएफ के जवान अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोरोना का सामना बड़ी हिम्मत के साथ कर रहे हैं। बीएसएफ के कुछ अधिकारी व जवान भी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे। ये सभी स्वस्थ होकर कोरोना के गंभीर रोगियों की सहायता हेतू प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि उनकी जान बचायी जा सके। राठौड़ ने इन सभी जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बीएसएफ का प्रत्येक जवान सीमा पर दुश्मन से लड़कर देश की रक्षा करता है तथा जरुरत पडऩे पर देशवासियों के लिए अपना रक्त देकर भी उनका रक्षा करता है।