कोरोना सेपलिंग में प्रदेश भर में बीकानेर टॉप थ्री में, एस ओ पी गाइडलाइन के अनुसार हो रही है सैंपलिंग


 


बीकानेर , 18 अक्टूबर। कोरोना सेपलिंग में प्रदेश भर में बीकानेर टॉप थ्री जिलों में शामिल हुआ है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा प्रोएक्टिव रूप से काम करते हुए जिले में गत 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक करीब 27 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं। सेंपलिंग साइज के क्रम में बीकानेर जिला प्रदेश भर में जयपुर और जोधपुर के बाद तीसरे स्थान पर है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीना ने बताया  कि संक्रमण  रोकने की दिशा में नई एसओपी के अनुसार  अधिक अधिक सैंपल लिया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग और आईसीएमआर की नई एसओपी के अनुसार सैंपलिंग की जा रही है।जिले में अब तक 2 लाख  से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं। इस माह 16 अक्टूबर तक जयपुर में 75000 से अधिक, जबकि जोधपुर में 38908 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसी अवधि में बीकानेर जिले में अब तक  26 हजार 651 सैंपल लिए गए।  डॉ मीना ने कहा कि सैंपल नहीं लिए जाने की बात अनावश्यक भ्रांति है, गाइडलाइन और जरूरत के अनुसार  सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है।