राष्ट्रसंत डॉ वसंत विजय जी म.सा.की निश्रा में मां की भक्ति-नवरात्रि महोत्सव 17 से हिमालयन आश्रम में
भटवारी (उत्तराखंड)। मां पद्मावती के परम उपासक, सिद्ध साधक, श्री कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत डॉक्टर वसंत विजय जी महाराज साहेब के दिव्य सानिध्य में 17 से 26 अक्टूबर तक मां की भक्ति करने का स्वर्णिम अवसर यानी नवरात्र महोत्सव मनाया जाएगा। देवी मां की भक्ति के इस 10 दिवसीय उत्सव को संतश्रीजी के साधनामय दिव्य परिवेश एवं हिमालय की देवभूमि में कोरोना कालीन सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा। इस दौरान अनेक विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिदिन विशेष पूजा आराधना दिव्य औषधियों, फल-मिठाइयों मेवों एवं नैवेद्य अर्पण के साथ की जाएगी। प्रतिदिन अन्नदान व 10 दिनों का अखंड पाठ एवं जाप होगा। साथ ही संध्याकाल में विभिन्न कलाकारों द्वारा भव्य भक्ति संध्या होगी तथा राजस्थानी कलाकारों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ विशिष्ट प्रस्तुतियां दी जाएगी। गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंत विजय जी महाराज साहेब की पावन निश्रा और मां की भक्ति भरा यह दिव्य एवं मंगलकारी आयोजन उत्तराखंड प्रांत के भटवारी स्थित हिमालयन योग आश्रम में आयोजित होगा।