सत्कार की परंपरा प्रतिभा प्रोत्साहन का सर्वोत्तम माध्यम : दिनेशगुरुजी / पत्रकार संजय जोशी का उज्जैन में सम्मान


 


उज्जैन। यहां के विश्व विख्यात ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में पत्रकार संजय जोशी का सम्मान विद्वान पुजारी दिनेश गुरुजी के सान्निध्य में किया गया। जोशी को महाकालेश्वर मंदिर का दुपट्टा एवं बाबा की भव्य फोटो फ्रेम स्वस्ति वाचन के साथ भेंट कर गुरुवृन्द ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान संदीप पुजारी, नाना गुरु, रमन पुजारी, बाला गुरु आदि मौजूद रहे। दिनेशगुरुजी ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष का सम्मान उसे उसकी प्रतिभा को और अधिक निखारने के लिए प्रोत्साहन का सर्वोत्तम माध्यम है। वे बोले, जिस पर बाबा महाकाल की कृपा हो, उनकी राहें सदा आसान रहती हैं। उन्होंने कहा कि महाकाल बाबा की कृपा से श्रद्धावान, ऊर्जावान एवं उत्साही जोशी भविष्य में पत्रकारिता जगत में नए मुकाम को छूएं यही आशीर्वाद है।