बज्जू और कोलायत पंचायत समिति में डाले गए वोट, निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने भी लिया मतदान केन्द्रों का जायजा



बीकानेर, 27 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि बीकानेर,  बज्जू और कोलायत पंचायत समिति में कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करवाते हुए मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। मेहता ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टसिंग बनाए रखते हुए लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बीकानेर व कोलायत में 21-21 पंचायत समिति सदस्य व बज्जू में 15 पंचायत समिति सदस्य व 10 जिला परिषद सदस्य के लिए वोट डाले गए मेहता ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक रहा। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ विभिन्न मतदान केन्द्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मेहता ने खारा और जलालसर में उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी ली और कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना से जुड़ी व्यवस्थाएं देखी। मेहता ने इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी  बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली।  

दिखा उत्साह, दुल्हे भी पहुंचे मतदान करने
पंचायत समित और जिला परिषद सदस्य के लिए हुए दूसरे चरण के मतदान में भी लोगों का उत्साह स्पष्ट नजर आया। हल्की सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शादियों के सावों के बीच कई गांवों में दुल्हों ने भी मतदान का प्रयोग किया। खारा स्थित मतदान केन्द्र पर दो दुल्हे पहुंचे और वोट डाला। बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता भी मतदान केन्द्र तक पहुंचे और मतदान किया।