बीकानेर, 29 नवम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर नगर निगम में एक वर्ष के मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित के कार्यकाल पूर्ण होने पर गत वर्ष में किए गए विकास कार्यों को जनता के साथ साझा करते हुए एक फोल्डर में एक साल के कार्यकाल और आगामी 2021 के विजन को रखते हुए बीकानेर समाधान एप्प नाम से एक डिजिटल एप्प का विमोचन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनिया, शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह भी वर्चुअल जुड़े। इस मौके पूर्व मेयर नारायण चोपड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश भाजपा आईटी सेल के अविनाश जोशी, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह चारण भी मौजूद रहे। बीकानेर शहर की दशा और दिशा की तरफ सकारात्मक रूप में कार्य को लेकर मेयर ने पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि निगम बोर्ड का यह पहला साल उपलब्धियों से भरा रहा और निगम परिवार ने शहर के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले और योजनाओं को धरातल पर लागू किया। वही निगम के कार्यो में पूर्ण पारदर्शिता लाने के सफल कार्य को अंजाम दिया गया जिसमें सभी शहर वासियों और पार्षदों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि निगम ने शहर को साफ -सुथरा रखने में इस वैश्विक महामारी के दौरान भी बखूबी रुप से निभाया जिसके लिए निगम के सभी कार्मिक साधुवाद के हकदार है। मेयर ने स्वच्छ भारत मिशन, निगम राजस्व, विकास एवं निर्माण, कर्मचारी कल्याण आदि विषयों पर अपनी बात को रखा। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में बीकानेर के हित में और नवाचार के रुप में किए हैं। आने वाले चार वर्ष इससे भी बेहतर होंगे। इसके लिए बीकानेर समाधान एप्प के माध्यम से कोई भी नागरिक अपनी समस्या/शिकायत कर सकता है जिसे निगम की टीम द्वारा समय पर समाधान किया जाएगा। यह कार्य इसलिए किया गया है कि आमजन को निगम में अनावश्यक आने-जाने का चक्कर नहीं लगाना पड़े और उसकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जाए। एप्प की मॉनिटरिंग वे स्वयं व अधिकारीगण करेंगे और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। मेयर ने वर्ष-2021 विजन पर बताया कि युवाओं में खेलकूद को प्रोत्साहन हेतू इंडोर स्टेडियम का निर्माण, मुख्य बाजारों में थैला बैंक बनाना, महिला शौचालयों का निर्माण, यूथ वैंडिंग जोन का निर्माण, पार्कों में ओपन जिम, समुचित प्रकाश व्यवस्था, इलैक्ट्रोनिक शवदाह गृह का निर्माण, बहुमंजिला भवनों का निर्माण सहित अनेक कार्य कराए जाने है।