भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने किया 'जीवनधारा' प्लाज्मा डोनेशन एप का वर्चुअली शुभारम्भ


 



 


बीकानेर {CK News}। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बुधवार को सेवा ही संकल्प के नारे को आगे बढ़ाते हुए बीकानेर में प्लाज्मा डोनेशन एप जीवनधारा का वर्चुअली शुभारम्भ किया। 


ऑनलाइन आयोजित हुए कार्यक्रम में बीकानेर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, बीकानेर भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी, शहर में विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े सीए सुधीश शर्मा, भाजपा नेता ऋषिमोहन जोशी, जयंत देवनानी शेखर आचार्य भी मौजूद थे। 


जीवनधारा एप के निदेशक जतिन सहल ने बताया कि कोविड-19 में सेवा करते हुए उन्हें ऐसा आभास हुआ कि प्लाज्मा की सूचना देने के लिए बीकानेर में कोई भी पर्याप्त माध्यम उपलब्ध नहीं है इसलिए उनके मन में एप बनवाने का विचार आया। 


जतिन सहल ने  बताया कि इस मौके पर डॉ. सतीश पूनियां ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा के जरिए ही इस विश्वव्यापी महामारी से लडने का मानस लोगों ने बनाया। हालांकि अभी चुनौती खत्म नहीं हुई है, सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सेनिटाइजर का  उपयोग करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैl  उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बेहतरीन कोरोना प्रबंधन से देशभर में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बराबर वर्चुअल संवाद कर कोराना के हालातों की समीक्षा कर सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैंl 


डॉ. पूनियां ने कहा कि जागरुकता बराबर रहे, कोरोना संकटकाल में एहतियात बरतने की जरूरत है। वर्तमान परिदृश्य में चिकित्सकीय तौर पर सेवा करने की जरुरत है। बीकानेर में टीम जतिन द्वारा प्लाज्मा डोनेशन को प्रेरित करना अपने आपमें बड़ा सराहनीय कार्य है। कोरोना संक्रमण काल में इस तरीके का प्रयास अनुकरणीय और अभिनंदनीय है। उन्होंने प्लाज्मा के लिए जीवनधारा एप को शुरू करने पर टीम जतिन के प्रयासों की सराहना भी की।