बीकानेर {CK NEWS NETWORK}। बीकानेर में कोरोना की गम्भीर स्थिति को देखते हुवे ज़िला कलेक्टर नमित मेहता, डॉक्टर संजय कोचर , कुणाल कोचर की प्रेरणा से भीनासर के भामाशाह राजेंद्र राजपुरोहित ने पहल करते हुए अपने परिवार व मित्रगणों के सहयोग से पी.बी.एम. के कोविड सेंटर में 51 ऑक्सीजन सिलेंडर(लागत लगभग 6 लाख रु.) व 20 बी.पी. मॉनिटरिंग इंस्ट्रुमेंट व गंगाशहर के रामलाल बोथरा (रामलाल बोथरा एंड संस प्रा.लि.)की तरफ़ से 50 ऑक्सीमिटर भेंट किए गये। इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुनीता चौधरी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शैतान सिंह, डॉ. धनपत कोचर,डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. सुशील फलोदिया, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. बी.एल. खजोटिया, डॉ. मोहनसिंह डॉ. रजनीश शर्मा, सुरेंद्र कोचर, सुनील कोचर,विनोद कोचर, तिलोक सिंह जी चौहान आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।