बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में वेतन न मिलने के कारण धरने के आज आठवें दिन कार्मिकों ने आज मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। गौरतलब है कि पिछले 7 महीनों से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते कर्मचारियों के परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आज आठवें दिन कार्मिकों ने तकनीकी शिक्षा विभाग व सरकार विरोधी नारे लगाए। ज्ञात रहे की यूनिवर्सिटी एग्जाम जारी हैं इसलिए छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें एग्जाम में जाने दिया गय। यूनिवर्सिटी प्रशासन को अवगत करा दिया गया है कि मंगलवार से छात्रों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ जय प्रकाश ने कार्मिकों को संबोधन में बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से मांगों को पूरा करने के लिए 2 दिन का समय मांगा गया है। परंतु कार्मिक तकनीकी शिक्षा विभाग व सरकार की बातों पर आश्वस्त नहीं हुए हैं, कार्मिकों ने कहा कि जब तक स्थायी समाधान न किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। रेक्टा अध्यक्ष डॉ शौकत अली ने बताया कि कार्मिकों में गुस्सा है और जब तक वेतन संबंधी समस्या के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में मंगलवार से कर्मिक अनशन जारी रहेगा। आज के आंदोलन को डॉक्टर विकास शर्मा, डॉ मनोज कुड़ी, डॉ राधा माथुर, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ गणेश सिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत, उदय व्यास, ओम, के जी व्यास, तनु आचार्य, देवेंद्र ने संबोधित किया।