एसबीआई के फुटकर आस्ति साख केंद्र के गोगागेट स्थित नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ


 



 



 


बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारतीय स्टेट बैंक के फुटकर आस्ति साख केन्द्र के गोगागेट स्थित नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उप महाप्रबंधक (विक्रय) सुशील कुमार ने कहा कि बैंक का उद्देश्य है कि कृषि हो, चाहे आवासीय किसी भी तरह का ऋण हो, ग्राहक को शीघ्रता के साथ मिले, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फुटकर आस्ति साख केन्द्र प्रथम व द्वितीय एक ही भवन में संचालित होंगे। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं से जुड़े उपभोक्ताओं को फायदा मिल सके। भारतीय स्टेट बैंक सदैव उपभोक्ताओं को संतुष्टि का खास ध्यान रखती है। इस मौके पर सहायक महप्रबंधक अनिल सहाय ने बैंक योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बैंक में आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को बैंक के प्रति विश्वास रखें, यही उद्देश्य है। मुख्य प्रबंधक यदुनंदन नारायण व्यास ने बैंक ऋण से जुड़ी अलग-अलग योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बैंक में आने वाला प्रत्येक उपभोक्ता बैंक की कार्यशैली से संयुक्त रहें, इसका ख्याल रखा जाता है। कार्यक्रम में दौरान सहयक महाप्रबंधक हरीश राजपाल ने बैंक की योजनाओं के बारे में बताया। मुख्य प्रबंधक राधेश्याम चैनी ने आभार जताया।