जनसुनवाई के लिए पूनरासर पहुंचे कलेक्टर मेहता ने लगायी हनुमानजी के धोक


 



बीकानेर। बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता जन सुनवाई के लिए पूनरासर ग्राम पहुंचे थे। गांव पहुंचते ही सबसे पहले जिला कलेक्टर ने बाबा पूनरासर हनुमानजी के आगे धोक लगाई। जिला कलेक्टर के साथ एसडीएम दिव्या चौधरी भी उपस्थित रही। दोनों ने बाबा के आगे धोक लगाकर जल्द से जल्द कोरोना से विश्व को मुक्त करने की प्रार्थना की। पूनरासर दरबार में पहुंचने पर पुजारी ट्रस्ट के महावीर बोथरा, राजेंद्र बोथरा, रतनलाल बोथरा, विजय बाफना, मोतीलाल बोथरा, भेरूसिंह भाटी सहित अनेक ने कलेक्टर का वेलकम किया। साथ ही जिला कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन करवाने का जायजा भी लिया और मास्क की अनिवार्यता के भी निर्देश दिए।