बीकानेर, 11 नवम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। शहरी परकोटे के अंदर हर्षों के चौक की ढलान पर स्थित लम्बे समय से जर्जर हुए मकान की दीवार गिर गयी। जिसमें गली में खड़ी एक स्कूटी व मोटरसाइकिल दबने के समाचार मिले हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह मकान पिछले कई समय से जर्जर अवस्था में था और इसके मालिक बीकानेर से बाहर रहते हैं। गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आमतौर पर यहां लोगों की आवाजाही रहती है क्योंकि गली में अंदर जाने का यही एक मात्र रास्ता है।