उज्जैन। यहां इंदौर मार्ग स्थित श्रीमहामृत्युंजय महाकाल मंदिर में दीपावली अन्नकूट भोग प्रसाद का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन में बाबा श्रीमहामृत्युंजय महाकाल का पंचामृत महा पूजन, रुद्राभिषेक, लघु रुद्र व विजया श्रंगार कर अन्नकूट भोग लगाकर महाआरती की गई। पंडित रमन गुरुजी व दिनेश गुरुजी की निश्रा में हुए इस आयोजन में समाजसेवी उद्योगपति सत्यनारायण जायसवाल ने बतौर यजमान भाग लिया। इस अवसर पर उमेश गुरु, लालू संदीप गुरु, गोपाल गुरु सहित महाकाल भक्त मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। भोजन प्रसादी व भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी का आभार पंडित समाहित गोपाल गुरु ने जताया।
महामृत्युंजय महाकाल मंदिर में लगाया अन्नकूट भोग