बीकानेर, 26 नवम्बर। पंचायत समिति बीकानेर के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर मुख्य एरिया मजिस्ट्रेट तथा एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है। मेहता ने बताया कि रजिस्ट्रार राजूवास अजीत सिंह मुख्य एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। इसी तरह सहायक आयुक्त उपनिवेशन रणजीत बिजारणीया सींथल मुख्यालय के एरिया मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया पेमासर के एरिया मजिस्ट्रेट, रजिस्ट्रार एसकेआरयू कपूर शंकर मान पलाना के एरिया मजिस्ट्रेट तथा नायब तहसीलदार नगर निकास न्यास कालूराम जामसर के एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। मेहता ने बताया कि पुलिस उपअधीक्षक औनाड़ सिंह चुनाव हेतु पुलिस प्रभारी होंगे। कोलायत पंचायत समिति-मेहता ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक रीपा गोपालराम बिरदा मुख्य एरिया मजिस्ट्रेट व कोलायत मुख्यालय के एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। इसी तरह उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा दियातरा मुख्यालय के, तहसीलदार नोखा द्वारका प्रसाद हदां मुख्यालय के एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ मनोहर सिंह राठौड़ रणधीसर मुख्यालय के तथा रजिस्ट्रार टेक्निकल युनिवर्सिटी महावीर सिंह कोलायत मुख्यालय के रिजर्व एरिया के एरिया मजिस्ट्रेट होंगे। मेहता ने बताया कि पुलिस उपअधीक्षक एससी-एसटी सैल दीपचंद चुनाव हेतु पुलिस प्रभारी होंगे।