बीकानेर। राजस्थान मेें अशोक गहलोत सरकार द्वारा पटाखों पर रोक का निर्णय कोविड के चलते लेना सही है। यह बात व्यवसायी जुगल राठी ने कही है। उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार हमारी आस्था से जुड़ा विषय है। इस निराशा भरे माहौल में इस त्यौहार का भी ऐसे ही समाप्त होना सही नही है। इसके साथ ही पटाखा व्यवसायियों पर कुठाराघात है ग्रीन पटाखों की वैकल्पिक छूट दी जानी चाहिए। दीपावली का इंतजार पटाखा व्यवसायियों को साल भर से रहता है । एकदम से रोक लगाना कालाबाजारी को जन्म देगा जैसा कि पूर्व में गुटखा व पानमसाला में हुआ था।