बीकानेर 12 नवंबर। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य अभियान के तौर पर लिया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य में उचित मूल्य दुकानदार तथा ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी स्वयं अथवा उचित मूल्य दुकानदारों की सहायता से गांव में स्थित या नजदीकी ईमित्र के माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी देकर राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग निःशुल्क करवा सकते हैं। आधार कार्ड सीडिंग का कार्य के लिए उचित मूल्य दुकानदारों तथा ई-मित्र संचालकों को विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी की प्रविष्टि के लिए 1-1 रूपये का भुगतान किया जाएगा। मेहता ने बताया कि आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य जिले से बाहर मजदूरी अथवा शिक्षा के लिए माइग्रेट करता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग का कार्य करवाया जा रहा ह,ै जिसकी अंतिम तिथि 25 नवंबर है। जिला कलक्टर ने बताया कि आधार सीडिंग कार्य की प्रतिदिन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाएगी। आधार सीडिंग कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा तकनीकी मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी को प्रविष्टि से बचे हुए लाभार्थियों की सूची पूर्व में भिजवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 854 उचित मूल्य दुकानें संचालित हो रही है, जिसमें कुल 1402254 लाभार्थी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। इनमें से 395169 लाभार्थियों का राशन कार्ड आधार से सीडिंग होना शेष है।