बीकानेर, 25 नवम्बर। संभागीय आयुक्त व रोल ऑब्जर्वर बी एल मेहरा ने बुधवार को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मेहरा ने केन्द्रीय विद्यालय नम्बर एक के बूथ संख्या 90 तथा जयनारायण व्यास काॅलोनी के सामुदायिक भवन में स्थित बूथ संख्या 142 व 143 का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ बीकानेर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा भी उपस्थित थी। निरीक्षण के दौरान मेहरा ने कहा कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद््देश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में शामिल करना है। सभी सम्बंधित अधिकारियों को अतिरिक्त प्रयास कर यह सुनिश्चित करना होगा कि एक भी पात्र व्यक्ति ना छूटे। साथ ही इस दौरान, नाम दोहराव, शिफ्ट आदि के कारण जो नाम हटाने है उसकी कार्यवाही भी की जाए। मेहरा ने कहा कि बीएलओ सभी मतदान केन्द्रों पर रजिस्ट्रर संधारण करें।