बीकानेर, 26 नवम्बर। संविधान दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन की प्रेरणा से मेघवाल समाज सम्मान समारोह समिति द्वारा एरिया मजिस्ट्रेट सुशीला वर्मा की उपस्थिति में 5000 मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर सुशीला वर्मा ने कहा कि भारत का संविधान ऐसा है जो प्रत्येक नागरिक के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करता है, हम सभी हर वर्ष 26 नवम्बर का दिन देश में संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। सुशीला वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क पहनाना अनिवार्य है तथा सरकार भी इस पर खास जोर दे रही है और इसके लिये गाईडलाईन भी जारी की गई है। हम सभी जागरूक्ता फैलाकर एवं मास्क पहनकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं, अगर किसी कोराना से संक्रमित व्यक्ति ने मास्क पहना है तो उस व्यक्ति से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। आज के इस कार्यक्रम के लिये सुशीला वर्मा ने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में चुन्नीलाल हाटीला, डाॅ. सुशील मोयल, अशोक जनागल, भंवर जी तंवर, शिवजी खुराव, सुरेन्द्र कुमार, बाबूलाल, डाॅ. मलूराम, नारायण राम चैहान, नत्थूराम हाटीला, बद्रीनारायण आदि शामिल थे।