सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए होगी मतदान दलों की रवानगी, पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान दलों की रवानगी 26 को


 



बीकानेर, 25 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के द्वितीय चरण के लिए गुरूवार को कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ मतदान दल रवाना किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 27 नवम्बर को होगा। इसके लिए 26 नवम्बर गुरूवार को बीकानेर, बज्जू और कोलायत पंचायत समिति के लिए मतदान दल रवाना किये जाएंगे। रवानगी के लिए मतदान दलों को अलग अलग समय पर बुलाया गया है । बज्जू और कोलायत पंचायत समिति के मतदान दलों को सुबह आठ बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया है । इसी प्रकार बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में जाने वाले मतदान अधिकारियों को सुबह दस बजे उपस्थित होना है । मेहता ने बताया कि बीकानेर व कोलायत में 21-21 पंचायत समिति सदस्य व बज्जू में 15 पंचायत समिति सदस्य व 10 जिला परिषद सदस्य के लिए वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति में 258 मतदान केन्द्र, बज्जू में 108 तथा कोलायत में 166 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। मेहता ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति के लिए 188202, बज्जू में 72682 तथा कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र में 113240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक चलेगा।