उच्च शिक्षा मंत्री भाटी की चुनावी सभाएं, कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन-मतदान का आह्वान


 


बीकानेर 20 नवम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री एवं कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी द्वारा पंचायत राज चुनाव 2020 के मध्यनजर अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों आज लगातार तीसरे दिन भी अनेक चुनावी सभाओं एवं जनसम्पर्क कार्यक्रमों के माध्यम से पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन एवं मतदान का आह्वान किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने आज सर्वप्रथम अपने पैतृक गांव हदां में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम लम्माणा भाटियान, खिंदासर, दासौड़ी, भेलू, नांदड़ा, खारा लोहान, नैणिया, सियाणा, चक विजयसिंह पुरा, झझू, बाला का गोल, खाखूसर, लोहिया आदि में चुनावी सभा व जनसम्पर्क कार्यक्रम जारी रखे जो देर रात्रि तक लगातार जारी रहे। अपने प्रचार कार्यक्रम के दौरान विधायक भाटी ने जिला परिषद वार्ड नं 05 से कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल मेघवाल, पंचायत समिति कोलायत के वार्ड सं 17 से पूष्पा देवी, वार्ड सं 18 सांवला राम मेघवाल, वार्ड सं 19 संगीता देवी, वार्ड सं 20 मूली कंवर, वार्ड सं 21 से पुष्पा कंवर आदि के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान झंवर लाल सेठिया पूर्व सरपंच झझू, भीखाराम सुथार सरपंच प्रतिनिधी हदां, अनोप सिंह राठौड सरपंच प्रतिनिधि लम्माणा भाटियान, घम्माराम माकड़, सरपंच भेलू, रतिराम बिश्नोई सरपंच प्रतिनिधि खिंदासर, कैलाश बिश्नोई, जैसाराम सरपंच नैणिया, घम्मूराम नायक सरपंच झझू, गोपीराम बिश्नोई सरपंच प्रतिनिधि चकविजय सिंह पुरा, नत्थूराम सरपंच खाखूसर, मदन गोपाल मेघवाल पूर्व सरपंच कोटड़ी एवं अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण एवं सैंकड़ों कार्यकत्र्ता भी उपस्थित रहे।