वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पार्क में बनेगा एडवेंचर विंग, कलक्टर Namit Mehta ने किया मौका मुआयना


 




बीकानेर, 25 नवम्बर। युवाओं में एडवेंचर के प्रति रूचि विकसित करने के उद््देश्य से वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पार्क में एक एडवेंचर विंग का निर्माण किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने निरीक्षण कर इस सम्बंध में प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। मेहता ने बताया कि इस एडवेंचर विंग में वाॅलक्लाम्बिंग जैसे स्ट्रेक्चर बनाएं जाएंगे। जिससे युवाओं में माउंटनरिंग के प्रति लोगों की रूचि विकसित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि यहां भ्रमण के लिए आने वाले नागरिकों को आॅर्गेनिक जूस मिल सके इसके लिए 4 कियोस्क का निर्माण करवाया जाएगा। जहां आर्गेनिक जूस व स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। मेहता ने इस दौरान पौधारोपण, ट्रेक के रखाव मरम्मत के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बंध में जल्द से जल्द तकमीना तैयार करवाने को कहा। इस अवसर पर सचिव यूआईटी मेघराज सिंह मीना, अधिशाषी अभियंता भंवरू खान, कनिष्ठ अभियंता अल्का उपस्थित रहे।