वेटरनरी विश्वविद्यालय : कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कर्मचारियों एवं छात्रों ने ली प्रतिज्ञा




बीकानेर, 24 नवम्बर। “हारेगा कोरोना-जीतेगा बीकाणां“ अभियान के तीसरे चरण के तहत वेटरनरी विश्वविद्यालय में अधिकारियों, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों और छात्रों ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार की दिशा निर्देशिका के पालना के क्रम में प्रातः 10ः15 बजे प्रतिज्ञा ली। सभी ने इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने हेतु सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, सदैव मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाये रखने, अपने हाथों को नियमित अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने हेतु शपथ ग्रहण की। सभी ने दूसरो साथियों को बीमारी के फैलने से रोकने हेतु प्रोत्साहित करने एवं एक साथ मिलकर कोविड-19 को हराने हेतु दृढ़निश्चय किया। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक मानव संसाधन विेकास प्रो. त्रिभुवन शर्मा, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी. सिंह व विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, शिक्षक, अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्रों सहित 150 से अधिक लोग उपस्थित थे।