बीकानेर, 07 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर में एक युवक ने अलग ही अंदाज में सगाई की रस्म निभायी है। पर्वतारोही LATE MAGAN BISSA मगन बिस्सा के पुत्र ROHITAASHV BISSA रोहिताश्व बिस्सा 'प्रिंस' ने स्थानीय एमएम ग्राउण्ड से बैलून में उड़ान भरते हुए हवा में सगाई की रस्म पूरी की। सगाई की रस्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ घरों की छत्तों पर जमा हो गई। जानकारी के अनुसार जगविख्यात पर्वतारोही रहे स्व. मगन बिस्सा की दिली इच्छा पूर्ण करने के लिए उनके पुत्र रोहिताश्व SUSHMA BISSA सुषमा बिस्सा ने अपनी शादी से पहले एडवेंचर एक्टिविटी को अंजाम दिया। एडवेंचर से ही ताल्लुक रखने वाले रोहिताश्व बिस्सा ने अपनी रिंग सैरेमनी का कार्यक्रम 100 फीट ऊंचाई पर हवा में उड़ते हॉट एयर बैलून में सम्पन्न किया। बाकायदा कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन की टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम न केवल बिस्सा परिवार के लिए बल्कि बीकानेरवासियों, दर्शकों के लिए भी काफी रोमांचकारी रहा। लॉकडाउन के बाद फाउण्डेशन की यह पहली एक्टिविटी रही। उल्लेखनीय है कि रोहिताश्व बिस्सा की मां डॉ. सुषमा बिस्सा भी एडवेंचर से जुड़ी हुई हैं।