आरएसके के मोक्षरथ का लोकार्पण 3 जनवरी को

 


फाउंडर चेयरमैन स्व. रमेश मेहता का बहुप्रतीक्षित स्वप्न होगा साकार


बेंगलुरु। राजस्थान संघ कर्नाटका (आरएसके) की एक विशेष मीटिंग यहां शंकरपुरम स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। संघ की अध्यक्ष श्रीमती रतनी बाई मेहता की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में आरएसके के चेयरमैन अशोक चोपड़ा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने मीटिंग के एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संघ के फाउंडर चेयरमैन स्वर्गीय रमेश मेहता के बहुप्रतीक्षित स्वप्न मोक्षरथ (वैकुंठ धाम तक पहुंचाने वाले अत्याधुनिक वाहन) के विधिवत लोकार्पण हेतु 3 जनवरी की तिथि तय की गई है। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार को प्रातः 10:30 बजे पैलेस ग्राउंड के गेट नम्बर 9 प्रिंसेस श्राइन में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। चोपड़ा ने बताया कि कर्नाटक प्रान्त के पहले इस वातानुकूलित एवं अनेक साज सज्जाओं से सुसज्जित इस मोक्षरथ लोकार्पण कार्यक्रम में राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लक्ष्मण एस सवदी, बीडीए कमिश्नर आर महादेवा व बीबीएमपी कमिश्नर मंजूनाथ को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मोक्षरथ के लाभार्थी परिवार आरकेय ग्रुप के चेयरमैन राजेन्द्र छाजेड़, सुमन उधोग के चेयरमैन उत्तमचंद रातड़िया इत्यादि भी प्रमुख अतिथियों के रूप में उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि विगत 18 वर्षों से अनेक मोक्षवाहिनी गाड़ियों की सेवाएं बेंगलुरु में सुचारु रुप से जारी है। संघ की आज की मीटिंग में संघ के पदाधिकारियों में कैलाश संकलेचा, प्रवीण पोरवाल, रमेश भंडारी, मधु तातेड़, चैनराज सुराणा, अमित मेहता, अनिल सकलेचा, मनोहरलाल लुंकड़, महेंद्र जैन, डॉ रविंद्र जैन, भरत गोटावत, गौतमचंद धारीवाल, दिनेश खींवसरा ने भी अपने अपने विचार रखे। कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में अतिथियों, संघ के सभी सदस्यों तथा अन्य गणमान्य लोगों के आमंत्रण व विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सामूहिक सहमति से तय की गई। इससे पूर्व नवकार मंत्र उच्चारण से शुरू हुए कार्यक्रम में सभी में संघ के फाउंडर चेयरमैन स्वर्गीय रमेश मेहता को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी का आभार संघ की अध्यक्ष श्रीमती रतनीबाई मेहता ने जताया।