बीकानेर, 17 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानून किसानों के पक्ष में ही है। उन्होंने कहा कि किसानों का हित पहले दिन से ही केंद्र सरकर की प्राथमिकता रहा है। सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि इस कृषि कानून के लागू हो जाने से आने वाले समय में किसान आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 70 वर्ष बाद देश के किसान को आजादी मिली है। किसान पहले अपनी फसल-उत्पादन को मंडी परिधि में ही बेच सकता था और ऐसा एक्ट में था और वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा लागू बिल के माध्यम से देश का किसान मनचाहे स्थान, मन चाहे व्यक्ति और मन चाही रेट पर अपनी फसल को बेच सकता है। सरकार द्वारा धरतीपुत्र अन्नदाता को फसल बेचने का अधिकार 70 वर्षों बाद मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित का कानून बनाया है। इस बिल के माध्यम से गांवों में भी अच्छे कार्य हो सकेंगे। निवेश गांवों तक सीधा पहुंचेगा और गांव में ही किसान की समस्याओं का समाधान हो सकेगा, इसी को ध्यान में रखते हुए तीन महत्वपूर्ण बिल केंद्र द्वारा लागू किए गए हैं। न केवल कृषि और किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बल्कि किसान के जीवन मेें इस बिल के लागू होने से परिवर्तन हो सकेगा। इस अवसर पर विधायक सुमित गोदारा, ताराचंद सारस्वत, सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, महावीर रांका सहित अनेक भाजपा नेता-कार्यकर्तागण मौजूद थे। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बीकानेर में भाजपा शहर जिला प्रवक्ता मनीष सोनी के निवास पहुंचे। चौधरी को परिवार के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर वेलकम किया।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बीकानेर में बोले ; आजादी के 70 वर्षों बाद देश के किसान को आजादी मिली