बीकानेर, 19 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बीकानेर में कहा कि दो वर्ष पहले जब कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सत्ता संभाली तब उसे (सरकार को) विरासत में निवर्तमान सरकार का आक्रोश, अराजकता का माहौल मिला। साथ ही वित्तीय अनियमितताएं मिलीं, वित्तीय प्रावधान ही ठीक से नहीं किए गए थे। डोटासरा बोले कि शुरुआती एक साल तो कांग्रेस की सरकार को व्यवस्था को ठीक करने में न केवल काफी समय लगा बल्कि जोर भी आया और फिर जब गति पकड़ी उस वक्त कोविड-19 कोरोना आया। फिर भी जैसी स्थिति मिली उन सबसे ऊबरते हुए राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया। डोटासरा ने राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कार्यों-उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका विमोचन करने के बाद राज्य के ही दो मंत्रियों (ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी) की मौजूदगी में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना जिस समय और जिस स्थिति में आया उस समय देश के प्रधानमंत्री नमस्ते ट्रंप कर रहे थे, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिरा रहे थे, अगर उस समय कोरोना की ओर ध्यान दे दिया जाता तो आज जैसी स्थिति है वैसी नहीं होती। वे बोले कि 8 महीने के अथक प्रयास से राजस्थान सरकार ने हिंदुस्तान में सबसे बेहतर कोरोना प्रबंधन का काम किया जिससे यहां कम लोग ही संक्रमित हुए। इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था, पुलिस का बेहतर सहयोग, समाजसेवी, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि चाहे वो किसी भी पार्टी के हों सभी का सहयोग मिला। सभी का इतना अच्छा सहयोग रहा तभी आज कोरोना से उबरने की दिशा में चल रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकार बनते ही लाखों किसानों की कर्ज माफी की घोषणाएं ही नहीं बल्कि 8 हजार करोड़ से अधिक किसानों के खाते में राशि भी जमा करायी गयी है। इस मौके पर खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल, पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता, कलेक्टर नमित मेहता, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष, राजेंद्र भार्गव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिठल बिस्सा, सुनीता गौड़, देवेंद्र बिस्सा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस ने संभाला तब पहले तो निवर्तमान सरकार का आक्रोश, बाद में कोरोना ; फिर भी बेहतरीन प्रबंधन किया गहलोत सरकार ने : डोटासरा