केंद्रीय मंत्री अर्जुन का बर्थडे : पीएम मोदी का शुभकामना संदेश, मेयर सुशीला कंवर ने श्रीमद्भगवद्गीता व पौधा भेंट किया





बीकानेर, 20 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और राजस्थान में बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के रविवार को 68 वें जन्मदिवस से पहले एक शुभकामना संदेश भेजा है। पीएम मोदी ने अपने शुभकामना सन्देश में लिखा कि मानव जीवन ईश्वर का अनुपम उपहार है और एक राजनेता के रुप में अपने जीवन को जनकल्याण एवं राष्ट्र सेवा में समर्पित करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने अपने सन्देश में लिखा 'केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी के रूप में आप उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। देश और समाज के सशक्तिकरण में आपकी दृढ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच और कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली की भूमिका उल्लेखनीय है।' उन्होंने मेघवाल की दीर्घायु और सदा स्वस्थ रखने की बात कहते हुए कामना की कि निरंतर नए ऊर्जा के साथ आप राष्ट्र निर्माण के मिशन में जुटे रहे और नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें। मोदी के इस शुभकामना संदेश को सोशियल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने आशा व्यक्त की कि उनका (पीएम) स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन व आशीर्वाद सदैव मिलता रहेगा और राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा। जानकारी में रहे कि अभी मेघवाल बीकानेर प्रवास पर ही है और उन्हें उनके जन्मदिवस पर आज शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल रहा है। बीकानेर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित व मेयर पति विक्रम राजपुरोहित ने उन्हें श्रीमद् भगवद्गीता एवं एक छोटा सा पौधा भेंटकर शुभकामनाएं दीं तो डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, भाजपा नेता मोहन सुराणा, मनीष सोनी सहित अनेक उनके निवास पहुंचे और बधाईयां प्रेषित कीं।