बीकानेर, 16 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुरुवार, 17 दिसम्बर को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे। वे बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र में किसान चौपाल में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और किसानों के बीच केंद्र सरकार द्वारा लागू किए ऐतिहासिक कृषि कानून के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। भाजपा के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि रेल मार्ग से बीकानेर आने वाले केंद्रीय मंत्री चौधरी किसान-कृषि सुधार कानून को लेकर गुरुवार दोपहर पत्रकारों से भी चर्चा करेंगे।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र में किसानों से करेंगे सीधा संवाद