किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित





बीकानेर, 20 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर रविवार को बीकानेर संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय की कचहरी परिसर में संत रामसिंह समेत अनेक मृतक किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। रामगोपाल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को देशभर में किसान शहादत के रुप में मनाया जा रहा है। इस दौरान किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए शांति की कामना की गयी। सभा में उपस्थित तमाम किसान प्रतिनिधियों ने किसानों को जागरूक कर आन्दोलन में शामिल कर बिल वापिस करवाने पर ही किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात कही। सभा में रामगोपाल बिश्नोई, जेठाराम लाखूसर, महीपाल सारस्वत, बजरंग छीपा, सरदार तारासिह, रामनिवास कूकणा, अविनाश व्यास, मूलचन्द खत्री, महेश जोशी, कमल बापेऊ, भगवान प्रजापति, विर बहादूर, लक्ष्मीनारायण वर्मा, कर्मचारी नेता इलियास जोईया, विकास चौधरी सहित अनेक ने सम्बोधित किया।