बीकानेर, 22 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अपराध (क्राईम) का तरीका बदल रहा है। इसके लिए क्राईम का सामना करने के लिए पुलिस भी आधुनिक तरीके से इनवेस्टिगेशन करे यह सुनिश्चित किया जा रहा है। खासकर महिलाओं, बच्चों के प्रति साइबर की घटनाओं पर शर्मा बोले की अपराध का अनुसंधान जल्द से जल्द हो यह निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। बीकानेर प्रवास पर आए शर्मा मंगलवार को मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साइबर क्राईम के लिए एसओजी में सेल बनाया गया है। राज्य सरकार की अनुमति के बाद अब पुलिस टैक्नीकल एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेंगी। वे बोले कि इन मामलों में सक्रियता, जागरुकता व सतर्क निगरानी की जरुरत है और पुलिस न केवल सतर्क है बल्कि अनुसंधान भी समय पर ही कर रही है। शर्मा ने कहा कि लगातार सतर्क निगरानी की आवश्यकता, सूचना तंत्र को बढ़ाना जरुरी है इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है खासकर बीकानेर जैसे बॉर्डर से सटे जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में। रात्रिकालीन पुलिसिंग पेट्रोलिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं। अवैध खनन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि उसके लिए प्रक्रिया निर्धारित है कि माइनिंग डिपार्टमेंट के साथ जॉइंटली कार्रवाई अपने स्तर पर करे। पुलिस का इन मामलो में और अधिक गुंजाईश को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे। पुलिस कंट्रोल रुम सभागार में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में इस अवसर पर बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद कृष्णिया भी मौजूद थे।
एडीजी राजीव शर्मा बीकानेर में बोले ; बदल रहे क्राईम का आधुनिक तरीके से इनवेस्टिगेशन भी सुनिश्चित कर रही राजस्थान पुलिस