राजस्थान में डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ले रहे चांस, जल्द ही उबरेंगे कोरोना के नुकसान से : आईएएस आलोक गुप्ता




बीकानेर, 19 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने शनिवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के कारण राज्य का पर्यटन काफी प्रभावित हुआ है, इससे उबरने के लिए फिलहाल डोमेस्टिक टूरिज्म [घरेलू पर्यटन] को बढ़ावा देने का चांस लिया जा रहा है। एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए गुप्ता ने बीकानेर की पहली हिन्दी न्यूज पोर्टल वेबसाइट छोटीकाशी डॉट कॉम से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि डोमेस्टिक टूरिज्म के तहत राजस्थान को प्रमोट किया जा रहा है जिसमें पड़ौसी राज्य गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश से पर्यटक अपनी गाड़ी में यहां वीकेंड पर आएं। जिसका काफी अच्छा प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। हम देशभर से यहां आने वाले पर्यटकों का स्वागत कर रहे हैं, हमारे यहां बड़े पैमाने पर डोमेस्टिक टूरिज्म है। डोमेस्टिक टूरिज्म के तहत ही राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माऊंट आबू, उदयपुर, जयपुर में काफी लोग आना शुरु हुए हैं। एक प्रश्न के उत्तर में गुप्ता ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अब धीरे-धीरे काफी कम हुआ है, संक्रमित भी कम ही आ रहे हैं मुझे उम्मीद है कि आने वाला वर्ष पर्यटन को लेकर अच्छा साल साबित होगा। वे यह भी बोले कि अगले कोरोना की वजह से जो नुकसान इस वर्ष हुआ है आने वाले समय में उससे उबरकर टूरिज्म इंडस्ट्री मजबूत होकर निकलेगी। यानि राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को आगे लेकर जाने का पूरा-पूरा प्रयास किया जा रहा है।