बीकानेर, 26 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। हाल ही में शैक्षिक सत्र 2020-21 से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय [बीटीयू] द्वारा युवाओं को आकर्षित करने और राज्य के युवाओ को रोजगार की संभावनाओं में भागीदारी सुनिश्चित के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए एमबीए एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट पाठ्यक्रम को लेकर विद्यर्थियो में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है और प्रवेश की पूछताछ निरन्तर जारी है। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच डी चारण के निर्देशन में विश्विद्यालय प्रशासन इस पाठ्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत है। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि युवाओं के आकर्षण और संचालित पाठ्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रथम वर्ष में ही 26 विधार्थियों द्वारा अब तक प्रवेश लिया जा चुका है और इस पाठ्यक्रम की जानकारी लेने हेतु युवाओं का निरन्तर विश्विद्यालय आना जारी है। विश्वविद्यालय का ऐडमिशन सेल एग्री बिजनेस एक्सपर्ट एवम वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञों की टीम के साथ निरंतर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवम काउंसलिंग कर रहा है। विशेषत: ग्रामीण क्षेत्र के विधार्थी इस पाठ्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है। चारण ने बताया कि परंपरागत अप्रचलित पाठ्यक्रमों के प्रति घटते रुझान ने विद्यार्थियों को इस नए पाठ्यक्रम की ओर आकर्षित किया है और रोजगार की नई संभावनाओं को लेकर युवाओं में आशा की किरण को विकसित किया है। वही दूसरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने इस पाठ्यक्रम के प्रति रूचि प्रदर्शित की है। कृषि प्रबंधन के क्षेत्र में आई इस नवीन अलख के माध्यम से हम प्रयास कर रहे हैं गांव के अंतिम छोर तक बैठे विद्ययार्थी को इस पाठ्यक्रम से लाभान्वित कर सके। आज के बुद्धिजीवी युवाओं और विद्यार्थियों में एक नई सोच विकसित हुई है कि वह भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं साथ ही ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं जो उन्हें रोजगार दिला सके। रोजगार सृजन की संभावनाओं के साथ विभिन्न उद्योगों में कृषि आधारित पाठ्यक्रम से निकले विद्यार्थियों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कोई उद्योग मुनाफे और व्यापार की बढ़त के नजरिये से कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की ओर रुख किया है। आने वाले समय में कृषि पाठ्यक्रमों से निकले युवा कृषि पाठ्यक्रमों से निकले युवा उन्नत भारत के सुखद स्वप्न को साकार करेंगे।
पाठ्यक्रम के पहले साल ही विद्यार्थियों के आकर्षण का केंद्र बना बीटीयू का एमबीए एग्रीबिजनेस पाठ्यक्रम !