बीकानेर, 17 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र में सेरुणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर ने शेरूणा चिकित्सालय में लेबर रूम, डीडीसीए वार्ड का निरीक्षण किया और बीपी मशीन सही है या नहीं, इसे जांचने के लिए स्वयं के ब्लड प्रेसर की डॉक्टर से जंाच करवाई। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमओ संतोष आर्य, डॉ दौलत राम व डॉ मनीष स्वामी उपस्थित थे। मेहता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ऑन लाईन स्माइल कार्यक्रम की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने विद्यार्थियों को वाट्सएप् ग्रुप के जरिये दी जा रही शिक्षा के बारे में विद्यार्थियों के वाट्सएप ग्रुप में गृह कार्य पोट पोलियो का अवलोकन किया। इस दौरान मिड-डे मील के बारे में सूखा राशन वितरण के बारे जानकारी लेने में बताया गया कि पौषाहार का वितरण मई-जून तक ही हुआ है। इसके बाद पौषाहार की आपूर्ति नहीं हुई है। इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही जिला रसद अधिकारी ग्रामीण भागूराम मेहला को आज ही वस्तुस्थिति के बारे में रिकार्ड सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को पौषाहार वितरण की रिकॉर्ड सहित तलब किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिसिंपल जयश्री चौरसिया ने कोविड कॉल में स्टॉफ की सेवाएं, ऑनलाइन शिक्षा के बारे में फीडबैक दिया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा हेतराम सारण ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी ऑन लाइन नहीं है, उन्हें घर जाकर गृह कार्य दिया गया है।
बीपी मशीन सही है या नहीं इसे जांचने के लिए कलेक्टर नमित मेहता ने चिकित्सक से करायी ब्लड प्रेशर की जांच