स्वच्छ भारत अभियान के प्रमुख सारथी हैं सफाई कर्मी : प्रेमाबेन मूथा
बेंगलुरु। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेमाबेन गांधीमुथा की अभिनव पहल पर यहां के चिकपेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 109 में सफाई कर्मियों को मिष्ठान, वस्त्र (साड़ियां) एवं श्रृंगार की विविध सामग्री भेंट की गई। इनमें करीब 100 महिलाएं व 30 पुरुषों को यह सामान नववर्ष के उपलक्ष में प्रदान किया गया। प्रेमाबेन मुथा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रमुख सारथी के रूप में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, इसी क्रम में परिषद की टीम ने यह कार्यक्रम संपन्न किया। इस दौरान निशा चोपड़ा, शीतल मुथा रेखा भंडारी,मनीषा संघवी इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति की खुशी हमें सदैव सुकून प्रदान करती है, पर्व त्यौहार सभी के लिए खुशियां लेकर आते हैं। परिषद की यह रचनात्मक गतिविधि गुरु भगवंतों एवं साध्वीवृंद की प्रेरणादायक सीख के तहत की गई, जिससे अनेक सफाइकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में समय-समय पर जीवदया एवं जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार वस्तुओं के वितरण का कार्यक्रम परिषद द्वारा सुचारू रूप से भविष्य में भी जारी रहेगा। चिकपेट वार्ड के सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर ए. पुट्टास्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।