बीकानेर। कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से मिगसर माह की थाली का भोग लगाया गया। ट्रस्टी रामस्वरुप सोनी ने बताया कि तिल व गुड़ से बनी मिठाईयों के साथ छप्पन प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया। विशेष पूजा-अर्चना के साथ आरती का धार्मिक कार्यक्रम भी हुआ।
कोटगेट सट्टा बाजार स्थित गणेशजी को मिगसर थाली का भोग लगाया