बीकानेर, 30 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भयंकर पड़ रही गर्मी हो या फिर हाड़ कंपाने वाली सर्दी। देश की सरहद (भारत-पाकिस्तान) अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर जवान दि-रात पेट्रोलिंग करते हैं ताकि देश की सुरक्षा पर आंच ना आए। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए स्वयं अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी जहाज ऊंट, साईकिल व पैदल चलकर 140 किलोमीटर की पेट्रोलिंग पर निकले हैं। सर्द हवाओं व कड़ाके की ठंड में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी कर रहे स्वयं राठौड़ के अनुसार वे सांचू पोस्ट से ऊंट पर रवाना हुए और ऊंट पर ही सवार होकर उन्होंने सीमा चौकियों का निरीक्षण कर तैनात सीमा प्रहरियों से मिले। वहीं आज दिन में उन्होंने जवानों के साथ पैदल और साइकिल पर पेट्रोलिंग करते हुए अनूपगढ़ के समीप कैलाश पोस्ट तक जाएंगे। इस दौरान वे ना ही गाड़ी में बैठेंगे और ना ही आराम करेंगे। फेंसिंग के साथ-साथ अपनी इस पेट्रोलिंग के दौरान ही वे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। 31 दिसम्बर तक उनके 140 किलोमीटर की पेट्रोलिंग सम्पूर्ण होगी और नया साल वे बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाएंगे। उल्लेखनीय है कि बीकानेर सैक्टर के पहले डीआईजी राठौड़ हैं जिन्होंने बगैर गाड़ी के ऊंट, पैदल व साइकिल पर फेंसिंग के साथ-साथ पेट्रोलिंग पर निकले हैं।
BSF के पहले डीआईजी Pushpendra Singh Rathore, जो बॉर्डर पर फेंसिंग और जवानों के साथ स्वयं कर रहे 140 किलोमीटर की नाईट-डे पेट्रोलिंग