JAIPUR, 1 दिसम्बर (CK NEWS)। भारतीय सेना के जांबाजों द्वारा भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध के स्वर्ण जयंती वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में कोणार्क कॉर्प्स द्वारा 1971 किलोमीटर के साइक्लिंग अभियान को यहां अंजाम दिया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों को कवर करना है। मंगलवार को जांबाज जैसलमेर पहुंचे। चक्रवात के छठे चरण के हिस्से के रुप में भारतीय सेना के बैटल एक्स डिवीजन ने मेजलार से जैसलमेर तक का चरण पूरा कर लिया है। टीम को नायक सोढ़ा सिंह (सेवानिवृत्त) ने हरी झण्डी दिखायी जो 17 ग्रेनेडियर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 1971 में ओप कैक्टस लिली के दौरान सैदू पर प्रसिद्ध ऊंट छापे में भाग लिया। पूरे रास्ते में टीम ने युद्धनायकों के परिजनों के साथ पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। दिग्गजों के साथ मेल-मिलाप सम में किया गया। साथ ही कोविड-किट वितरित किए गए। सम पर इस मौके प्लांटेशन भी किया गया। बैटल एक्स डिवीजन ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन में एक चिकित्सा कैम्प भी आयोजित किया जिसका उद्ेश्य पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था। समारोह में जैसलमेर सैन्य स्टेशन पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके निकटतम परिजन की सक्रिय भागीदारी देखी गयी। चिकित्सा सुविधा और सलाह देने के अलावा शिविर में कोविड-19 महामारी और इसके रोकथाम के उपायों के बारे में जागरुकता पैदा करने का भी प्रयास किया गया। कार्यक्रम का समापन जैसलमेर में बीएसएफ के नायक सेवानिवृत्त भैरोंसिंह, सेना पदक, नायक छोटू सिंह (सेवानिवृत्त), शौर्य चक्र और होन्नी कैप्टन डेरावर सिंह (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित थे। जानकारी में रहे कि यह साइक्लिंग अभियान 26 नवम्बर को गुजरात से रवाना हुआ था।