चतुर्थ चरण का मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण



बीकानेर, 05 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के चतुर्थ और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। पंचायत समिति लूणकरनसर में जिला परिषद के 4 और पंचायत समिति के 21 सदस्यों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ लूणकरनसर पंचायत समिति के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। दोनों ही अधिकारी दोपहर बाद ग्राम पंचायत बामनवाली और धीरेरा की उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर पहुंचे और निर्वाचक पंजीयन अधिकारी भागीरथ साख और सीओ पुलिस से मतदान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित जोनल मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट से माॅकपोल और वास्तविक मतदान के दौरान ईवीएम मशीन के बारे में पूछा कि इसके संचालन में किसी प्रकार की तकनीकी खामी तो नहीं हुई ? इस पर उन्हें बताया गया कि पंचायत समिति के किसी भी मतदान केन्द्र में इस संबंध में शिकायत नहीं मिली। उन्होंने अधिकारियों से मतदान के दौरान कानून व्यवस्था के बारे मेें भी फीड बैक लिया। इस दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टसिंग बनाए रखते हुए लोगों को मताधिकार करते देखे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी बधाई-जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने जिले में पंचायत राज आम चुनाव 2020 के सभी चरणों मंे सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने और शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन में लगे सभी अधिकारी, कार्मिकों के समन्वय और मतदान दलों की सूझबूझ की वज़ह से चुनाव में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। उन्हांेने शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सभी को अपनी ओर से बधाई दी है।