रत्ताणी व्यास बगेची में स्वर्णाकर्षण भैरव का शृंगार, लगाया 56 भोग


 


बीकानेर, 07 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भैरवाष्टमी पर सोमवार को रत्ताणी व्यास पंचायत बगेची में स्वर्णाकर्षण भैरव का शृंगार हुआ साथ ही 56 भोग भी लगाया गया। पूजन में माननीय पंडित मखन शास्त्री, महेंद्र व्यास, नी महाराज, कमू महाराज व्यास, सुरेंद्र व्यास, अविनाश, राकेश व्यास, गिरधर व्यास, गोपाल शामिल हुये। कार्यक्रम के आयोजक उदय कुमार व्यास ने बताया कि भैरव अष्टमी पर छप्पन भोग और महा आरती हुई।