स्वच्छता की दिशा में बीकानेर को सौगात, हर वार्ड को मिलेगा एक नया ट्रेक्टर


 



 



 


बीकानेर, 06 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर नगर निगम द्वारा स्वच्छता की दिशा में एक अच्छी सौगात जनता को दी गयी है। सभी वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में 80 वार्डों में 80 ट्रेक्टर ट्रॉलियां सुचारु रुप से कचरा उठाने का काम करेंगे। रविवार को इसकी शुरुआत जूनागढ़ से की गयी जब मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, आयुक्त पंकज शर्मा ने सभी 80 ट्रेक्टरों को झण्डी दिखाकर अपने-अपने वार्डों के लिए रवाना किया। हालांकि निगम की ओर से कचरा संग्रहण व कचरा उठाने की व्यवस्था ठेके के माध्यम से की जा रही है। इसी ठेका प्रथा के अन्तर्गत 80 नए ट्रेक्टरों को वार्डवाईज भेजा गया है। गौरतलब है कि नगर निगम के सभी वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में हाल ही में नगर निगम एवं ठेकेदार के बीच अनुबंध हुआ है।