बीकोनर, 7 दिसम्बर। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत सोमवार को शहर में चल रहे विभिन्न वैवाहिक समारोहों के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना की समझाइश की गई तथा मास्क वितरित किए गए। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में जिले के सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन द्वारा किए गए समन्वित प्रयासों की बदौलत कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। इस स्तर को बनाए रखने के लिए हमें पूर्ण सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर में वैवाहिक कार्यक्रमों की धूम है। ऐसे में किसी भी स्तर पर कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन नहीं हो, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें आवश्यक सावधानी रखते हुए कोरोना को हराना है।
जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाए तथा आवश्यक दूरी रखे। दूसरों को भी इसके लिए समझाइश की जाए। जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से इसके प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन को जन-जन का अभियान बनाया गया, जिससे आमजन में जागृति आई है। उन्होंने कहा कि विवाह समारोहों का यह दौर बेहद चुनौतीपूर्ण है। इस दौरान मुरलीधर व्यास काॅलोनी, भाटोलाई तथा तेलीवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न विवाह स्थलों पर समझाइश की गई तथा मास्क वितरित किए गए।
कार्ड से लेकर बैनर तक ‘काकोसा’
jराज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान की बदौलत आमजन में सतर्कता आई है। विवाह समारोहों के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ दूसरों को जागरुक करने के प्रयास भी दिखने लगे हैं। इसी क्रम में मुरलीधर व्यास काॅलोनी के चूरा परिवार द्वारा कार्ड से लेकर मास्क, पोस्टर एवं बैनर में कोरोना एडवाइजरी की पालना का अपील की गई है। सोमवार को इसके बैनर का विमोचन जागरुकता अभियान प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने किया। इस दौरान राजकुमार चूरा, उमेश चूरा एवं दिनेश चूरा आदि मौजूद रहे।