बीकानेर, 08 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। केेंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तीन बार एमपी (सांसद) बने इस दौरान वे दो बार केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में भी मंत्री है लेकिन फिर भी धरातल पर कुछ काम नहीं किया। यह बात मंगलवार को विधायक गोविंदराम मेघवाल की बेटी, खाजूवाला पंचायत समिति की प्रधान रह चुकीं व जिला परिषद का चुनाव जीतने वाली सरिता ने मीडियाकर्मियों से कही। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर कांग्रेस को वोट मिले हैं। स्वयं अपनी, भाई और मां की जीत पर सरिता बोलीं कि यह जीत सभी की जीत है, जनता की जीत जिसने वोट किया और सबसे बड़ी जीत कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के पुत्र रविशेखर मेघवाल जब पंचायतराज चुनाव में खड़े हुए उस समय केंद्रीय मंत्री ने एक भी मीटिंग नहीं किया क्यूंकि शायद उन्हें शंका थी कि यह चुनाव जीतना मुश्किल है। यह चुनाव सीधे तौर पर विधायक और केंद्रीय मंत्री के बीच ही था। चूंकि विधायक और उनके पिता गोविंद ने विकास कराया तभी उनके पारिवारिक सदस्य जीते हैं। केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर सिटी ही नहीं बल्कि किसी भी विधानसभा में कुछ भी विकास कार्य नहीं कराए। कहीं न कहीं पब्लिक उनसे खफा है और क्यूंकि पब्लिक ने उन्हें तीन बार सांसद चुनाव जीताकर भेजा और उन्हें (पब्लिक को) रेस्पांस नहीं मिला तो केंद्रीय मंत्री पुत्र को हरा दिया। अपने जिला प्रमुख पद को लेकर एक अन्य सवाल के जवाब में वे बोलीं कि यह फैसला हाईकमान का है और कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ नहीं है। परिवारवाद और वंशवाद को बढ़ावा देने के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता के कहने पर उनके परिवार के लोगों ने चुनाव लड़ा और जनता के सहयोग, कार्यकर्ताओं के सहयोग से जीते है