चूरू की जनता को मिला शहरी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, सभापति पायल सैनी व आयुक्त कुमावत ने 18 ऑटो टिपरो को किया सफाई व्यवस्था के लिये रवाना




चूरू, 1 जनवरी (सीके न्यूज)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शामिल होने के लिये और अच्छी रैंक हासिल करने के लिये चूरू नगरपरिषद ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इसी श्रंखला में शुक्रवार को नगरपरिषद सभापति पायल सैनी और आयुक्त सीताराम कुमावत ने चूरू नगरपरिषद क्षेत्र में सफाई कार्य के लिये लगाये गये 18 ऑटो टिपरो को हरी झंडी दिखाकर शहर के वार्डो में सफाई व्यवस्था के लिये रवाना किया। इस अवसर पर बोलते हुए सभापति पायल सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वच्छता को लेकर प्रदेशभर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य को लेकर नगरपरिषद द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि शहर की सफार्ई व्यवस्था में अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और चूरू शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना ही उनका इस नववर्ष पर लक्ष्य रहेगा। उन्होने बताया कि हालांकि शहर की जनसंख्या के हिसाब से नगरपरिषद में स्वच्छता सैनानीए ऑटो टिपर एवं टैक्टर की संख्या कम है बावजूद इसके उनका यह प्रयास रहता है कि उपलब्ध संसाधनो के बल पर ही शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। उन्होने उम्मीद जताई की 18 और नये ऑटो टिपर आ जाने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार आयेगा और शहर के लोगो को सफाई को लेकर कोई शिकायत नहीं रहेगी। सभापति पायल सैनी ने बताया कि नववर्ष पर एक और नवाचार करते हुए नगरपरिषद ने आमजन को अब यह सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है कि अब तक घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान लोग स्वयं आकर ऑटो टिपर में कचरा डालते थे अब ऑटो टिपर के साथ रहने वाला स्वच्छता सैनानी ही स्वयं घर से कचरा लेकर आयेगा और ऑटो टिपर में डालेगा। आमजन से भी अपील की है कि वे कचरा ऑटो टिपर में ही डाले घर के आगे कचरा नहीं डाले।