बीकानेर, 8 जनवरी {CK NEWS}। प्रेम कुमार पुत्र राजाराम बिश्नोई निवासी ढाणी लक्ष्मीनारायणसर की दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी सलोचना को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपए का चेक राजस्व तहसीलदार लूणकरनसर शिव प्रसाद गौड़ ने दिया। प्रेम कुमार की मृत्यु नहर में डूबने पर 25 मई 2020 को हुई थी। लूणकरनसर के तहसील कार्यालय में शुक्रवार को तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने प्रेम कुमार की पत्नी को एक लाख रूपये का चैक प्रदान किया। इस मौके पर अकाउंटेंट श्योकत गोदारा,पटवारी जयप्रकाश शर्मा,काकडवाला सरपंच भूरसिंह बीका,पटवार संघ अध्यक्ष लालूराम गोदारा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री राहत कोष से 1लाख रूपये की दी सहायता, चेक राजस्व तहसीलदार लूणकरनसर शिव प्रसाद गौड़ ने दिया